लखनऊ, सितम्बर 30 -- यूपी में एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। हिन्दू धर्म गुरुओं की हत्या कराने के लिए साजिश रच रहे मास्टरमाइंड फतेहपुर के मो. रजा को एटीएस ने केरल में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। एक दिन पहले गिरफ्तार चार युवकों ने मो. रजा की करतूतों के बारे में विस्तार से बताया था। मो. रजा ने भी कुबूला कि वह अपने साथियों की मदद से भारत में हिंसात्मक माहौल पैदा करने का मंसूबा रखे थे। इसके लिए वह हथियारों की खरीद-फरोख्त कर देश में शरिया कानून लागू करवाने के लिए माहौल बनाने में जुटा हुआ था। एटीएस पकड़े गए चारों युवकों को रिमाण्ड पर लेकर मो. रजा से आमना-सामना भी कराएगी।केरल से चला रहा था नेटवर्क एटीएस ने पाकिस्तानी संगठनों से प्रभावित होकर देश का माहौल बिगाड़ने में लगे अकमल रजा, सफील सलमानी उर्फ अली रिजवी, मो. तौसीफ और कासिम अली को गिरफ्तार क...