मुरादाबाद, दिसम्बर 10 -- मुरादाबाद। यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने बुधवार को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक ( एडी बेसिक ) कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान इन्होंने विभिन्न मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की और जमकर नारेबाजी की। धरने प्रदर्शन की अध्यक्षा मंडलीय अध्यक्ष सैयद आसिफ हसन ने की। जिला अध्यक्ष ने मांग रखते हुए कहा कि कनिष्ठ सहायकों की पदोन्नती होने चाहिए। इनको योग्यता इंटरमीडिएट के स्थान पर स्नातक करने की मांग की। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष विवेक यादव मौजूद रहे। संचालन ओमपाल सिंह ने किया। इस दौरान अभिषेक कुमार, नवीन कुमार, हरकेश सिंह, दिलदार हुसैन, मनुराज शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...