लखनऊ, मई 9 -- - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा और उनकी टीम ने की मुलाकात -उत्तर प्रदेश को 'उन्नत प्रदेश बनाने की नींव तैयार, वर्ल्ड बैंक प्रेसिडेंट के साथ सीएम योगी ने दो बड़े कार्यक्रम 'यूपी एग्रीस व 'एआई प्रज्ञा का किया शुभारंभ -पूर्वांचल-बुंदेलखंड के 28 जिलों के 319 ब्लॉक को मिलेगा यूपी-एग्रीस कार्यक्रम से विशेष तौर पर फायदा - किसानों को उन्नत खेती के लिए प्रोत्साहित करने का माध्यम बनेगा यूपी-एग्रीस कार्यक्रम, 2,737 करोड़ का ऋण वर्ल्ड बैंक ने किया स्वीकृत - 6 वर्ष की है परियोजना, 35 वर्ष में ऋण की होगी वापसी, 10 लाख किसानों को प्रत्यक्ष रूप से मिलेगा लाभ, 30 प्रतिशत होगी महिलाओं की भागीदारी -'एआई प्रज्ञा से प्रदेश में 10 लाख लोगों की एआई ट्रेनिंग का फ्रेमवर्क होगा तैयार, एआई तकनीक में दक्ष वर्कफोर्स तैयार ...