लखनऊ, नवम्बर 17 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आबकारी विभाग ने शराब में घपले को रोकने के लिए यूपी एक्साइज सिटिजन एप की सुविधा शुरू की है। सोमवार को आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने इस एप को लांच किया और कहा कि इससे गड़बड़ी पर रोक लगेगी। उपभोक्ता अपने मोबाइल पर एप खोलकर शराब की बोतल व कैन पर छपे क्यूआर कोड को स्कैन करेगा तो उसके सामने शराब का दाम, ब्रांड, आपूर्तिकर्ता का नाम और शॉप आईडी सहित सभी जानकारी मिल सकेंगी। राजधानी स्थित गन्ना संस्थान के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आबकारी मंत्री ने कहा कि इस मोबाइल एप के माध्यम से विसंगित आसानी से पकड़ी जा सकेगी। अगर कहीं कोई गड़बड़ी मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। मदिरा की तीव्रता प्रदर्शित होगी। जिसमें बीयर, वाइन, व्हिस्की, वोदका, रम, जिन व देशी शराब आदि शामिल है। एप के माध्यम...