प्रमुख संवाददाता, सितम्बर 25 -- यूपी में मेरठ के लोहियानगर में एल-ब्लॉक के पास रूकसाना नाम की महिला पर हुए एसिड अटैक को पूर्व प्रेमी ने ही अंजाम दिलाया था। आरोपी ने बोलचाल बंद करने और गाली का बदला लेने के लिए अपनी दुकान पर काम करने वाले किशोर को झांसे में लिया। किशोर को दारू पिलाने और दो हजार रुपये का लालच देकर एसिड डलवा दिया। आरोपी किशोर को एंटी रोमियो टीम ने दबोच लिया, जबकि मुख्य आरोपी महेंद्र को शहर की स्वाट टीम ने देररात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपी को पैर में गोली लगी है। एल ब्लॉक स्टैंड के पास ही मंगलवार रात को रूकसाना नाम की वार्ड आया पर एक किशोर ने एसिड फेंका था। महिला का हाथ, सीना और पेट गंभीर रूप से झुलस गए थे। रूकसाना को तुरंत ही दिल्ली रेफर किया गया था। यह भी पढ़ें- भगाया जाएगा तो अयोध्या से भागना ही पड़ेगा; विनय कटियार...