प्रमुख संवाददाता, जून 14 -- कानपुर डीएम ने एक बार फिर से शिकायतों और डॉक्टरों के कथित मनमाने तबादलों से नाराज होकर प्रमुख सचिव को सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी का तबादला करके विभागीय कार्रवाई करने की संस्तुति की है। अस्पतालों में छापेमारी के दौरान लगातार मिल रही कमियों के चलते डीएम और सीएमओ के बीच तनातनी चल रही है। इसके लिए अप्रैल में भी डीएम प्रमुख सचिव को सीएमओ के खिलाफ पत्र लिख चुके हैं। इस पर सीएमओ से सवाल-जवाब भी किया जा चुका है। डीएम की संस्तुति पूरे जिले में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह जनवरी में जिले में आने के बाद से लगातार अस्पतालों समेत अन्य जगह पर औचक निरीक्षण कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के सीएचसी-पीएचसी, कांशीराम समेत अन्य अस्पताल के निरीक्षण में मिलीं खामियों में सुधार करने और लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई क...