मेरठ, सितम्बर 27 -- चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग ने नोएडा में चल रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में अपना स्टॉल लगाकर उपस्थिति दर्ज कराई। स्टॉल पर प्रदेश के गन्ना किसानों एवं चीनी उद्योग की उपलब्धियों और भविष्य की संभावनाओं का व्यापक प्रदर्शन किया जा रहा है। यह जानकारी आरपीओ गौरव कुमार ने दी। बताया कि हॉल संख्या 12 में स्थित स्टॉल किसानों, उद्योग प्रतिनिधियों और आम लोगों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। स्टॉल को आधुनिक तकनीकी साधनों और रचनात्मक डिजाइन के साथ विकसित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...