मुरादाबाद, सितम्बर 21 -- मुरादाबाद। भारतीय उत्पादों पर अमेरिका में भारी टैरिफ लगने के बाद हस्तशिल्प कारोबार से जुड़े लोगों को देश में पहला बड़ा कारोबारी प्लेटफार्म 25 सितंबर से मिलने जा रहा है। प्रदेश सरकार के तत्वावधान में ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट पर आयोजित होने जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का काउंटडाउन शुरू हो गया है। शो में मुरादाबाद के करीब डेढ़ सौ उद्यमी हिस्सा ले रहे हैं। संयुक्त आयुक्त योगेश कुमार ने बताया कि नवोदित निर्यातकों ने इस शो में भाग लेकर उत्पादों का प्रदर्शन करने को लेकर काफी ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है। इसमें घरेलू बाजार से काफी संख्या में कारोबार मिलने की उम्मीद प्रतिभागियों को है, जबकि, विदेशों से भी कई खरीदार शो में पहुंच रहे हैं। इस शो में भाग लेने को लेकर मुरादाबाद के स्थापित निर्यातक अनिच्छुक दिखाई दिए। इसी के ...