फिरोजाबाद, अगस्त 10 -- फिरोजाबाद। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में भागीदारी को जहां कांच नगरी के नए निर्यातकों ने अपनी रुचि दिखाई है। वहीं दूसरी ओर शहर के पुराने बड़े निर्यातक फेयर को लेकर बेरुखी दिखा रहे हैं। ओडीओपी स्कीम से जुड़े नगर के कांच कारोबारी और कांच उद्योग से संबंधित शिल्पकार भी धीरे-धीरे फेयर में भाग लेने के लिए आगे आ रहे हैं। हालांकि अभी तक जनपद का उद्योग विभाग इंटरनेशनल फेयर में स्टॉल आवंटन का करीब 50 फीसद लक्ष्य ही प्राप्त कर सका है। वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय बाजार के बिगड़ते हालात में योगी सरकार प्रदेश के निर्यातको , शिल्पकारों और एमएसएमई इकाइयों को बड़ा कारोबारी मौका दिलाने जा रही है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के परंपरागत उत्पादो को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेहतर पहचान दिलाने के लिए यूपी इंटरनेशनल फेयर का आयोजन करने...