लखनऊ, सितम्बर 11 -- -यूपीआईटीएस को योगी सरकार बना रही ज्ञान और तकनीक का हब, विशेषज्ञ देंगे नई दिशा -स्टार्टअप इकोसिस्टम से वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी पर फोकस, आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में ग्रोथ पर चर्चा -मेडिकल हेल्थ व प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पर वर्कशॉप, इंश्योरेंस सेक्टर में अवेयरनेस बढ़ाने के लिए सेशन -ई-कॉमर्स एक्सपोर्ट्स पर एफआईईओ का होगा सत्र, सीएम युवा योजना के तहत यूनिवर्सिटी एमओयू कार्यक्रम -खादी पर फैशन शो से बढ़ेगी पहचान, इंडस्ट्री-एकेडमिया टाईअप फॉर स्किल डेवलपमेंट पर भी होगी चर्चा -26 से 29 सितंबर तक प्रतिदिन दोपहर 11 से 3 बजे तक बी2बी और शाम 3 से 8 बजे तक बी2सी विजिटर्स की होंगी मीटिंग्स लखनऊ, विशेष संवाददाता यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में सिर्फ उत्पादों और निवेश का ही नहीं, बल्कि नॉलेज सेशन के जरिए प्रदेश सरकार के विजन पर...