सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- नोएडा की तर्ज पर जिले में भी आज से 18 अक्टूबर तक कंपनी बाग परिसर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो- स्वदेशी मेला आयोजित किया जाएगा ताकि हस्तशिल्पियों, कारीगरों, उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित किये जा रहे उत्पादों के विपणन एवं दीपावली महापर्व के अवसर पर आम जनमानस को स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी का अवसर प्राप्त हो सके। मेले में विविध स्थानीय उत्पादित उत्पाद तथा विविध फूडस् स्टॉल भी लगवाये जायेंगे। उपायुक्त उद्योग सचिन जैन ने बताया कि स्वदेशी मेले में उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, माटीकला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, रेशम विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, डूडा, यूपीनेडा विभाग, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि के लाभार्थियों, वित्त पोषित इकाईयों, स्वयं सहाय...