फिरोजाबाद, सितम्बर 28 -- शिकोहाबाद। शुक्रवार को जिला उद्योग केंद्र फिरोजाबाद के सोजन्य से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में मेजर रामवीर सिंह शिक्षण संसथान आवास विकास कॉलोनी के आईटीआई के 25 छात्र, नर्सिंग की 25 छात्राएं ग्रेटर नॉएडा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रतिभाग करने के लिए रवाना हुई। जिला उद्योग केंद्र प्रभारी सुनील कुमार वर्मा ने छात्रों की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद अक्षय कुमार यादव ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में छात्र, छात्राओं को भारत में विकसित हो रही नवीन तकनीक, उद्योग स्थापना, स्टार्ट अप इत्यादि के अलावा ट्रेड शो में रखे गए सामान की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान संस्थान के डायरेक्टर इंजीनियर राम ब्रेश यादव, प्रबंधक डा प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य सुनीता यादव, डा नीतू यादव, डा न...