संभल, सितम्बर 21 -- इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में 25-29 सितंबर तक चलने वाले ट्रेड शो में जनपद के कृषि उत्पादों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। यूपी कृषि विपणन एवं कृषि निर्यात विभाग की ओर से कृषि आधारित निर्यात योग्य उत्पादों की प्रदर्शनी लगेगी। प्रदर्शनी में विभाग की ओर से पूरे प्रदेश से सात निर्यातकों को अपनी स्टॉल लगाने का स्थान मिला है। जिसमें संभल की निर्यातक फर्म दौलत राइस की ओर से जनपद के चावल का प्रदर्शन किया जाएगा। संभल का चावल अब राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पहचान बना रहा है, सरकार निर्यातकों को प्रोत्साहन देकर किसानों को लाभ दिलाने का प्रयास कर रही है। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 और भी बड़ा होने वाला है। जिसमें हजारों प्रदर्शक, वैश्विक खरीदार, उद्योग विशेषज्ञ, नीति निर्माता और व्यावसायिक पेशेवर एक ही छत के नीचे ए...