फिरोजाबाद, जून 30 -- फिरोजाबाद। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में कांचनगरी का हुनर अपनी चमक बिखेरेगा। ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने जा रहे इस तीन दिवसीय समारोह में प्रदेश के विभिन्न जिलों के परंपरागत उत्पादों को बेहतर पहचान मिल सकेगी। इससे यूपी में औद्योगिक विकास एवं परंपरागत हस्तशिल्प की तरक्की के लिए नए द्वार खुल सकेंगे। बताते चलें कि योगी सरकार प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए लगातार तीसरी बार इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन करने जा रही है। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 इंडिया एक्सपोर्ट ग्रेटर नोएडा पर आयोजित होने जा रहा है। यह 6 दिवसीय कारोबारी समारोह 25 सितम्बर से प्रारंभ होने जा रहा है जो कि 29 सितंबर तक लगातार जारी रहेगा। गौर तलब है कि योगी सरकार प्रदेश में औद्योगिक विकास और परंपरागत हस्त शिल्प को बढ़ावा देने के लिए लगातार नए प्रयो...