लखनऊ, जुलाई 25 -- मुंबई में रोडशो के जरिए योगी सरकार ने दिखाई औद्योगिक ताकत मुंबई/लखनऊ। विशेष संवाददाता। यूपी सरकार ने महाराष्ट्र के उद्यमियों को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के आमंत्रित करते हुए राज्य में निवेश करने का आह्वान किया। मुंबई में शुक्रवार को हुए रोडशो में एमएसएमई विभाग के मंत्री राकेश सचान ने कहा कि यूपीआईटीएस केवल एक व्यापार मेला नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की प्रतिभा और परंपरा का वैश्विक मंच है। ओडीओपी और पीएम विश्वकर्मा जैसी योजनाएं प्रदेश के एमएसएमई और कारीगरों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिला रही हैं। रोड शो में यूपी के ओडीओपी उत्पादों, परिधान, फर्नीचर, चमड़ा, फूड व एग्री उत्पादों और इंजीनियरिंग वस्तुओं के लिए महाराष्ट्र को प्राथमिक खरीदार राज्य के रूप में रेखांकित किया गया। मुंबई में आयोजित इस आयोजन के माध्यम से टीम योगी ने महाराष्ट...