नोएडा, अगस्त 26 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियां तेज हो गई है। मंगलवार को जिलाधिकारी मेधा रूपम ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर ट्रेड शो की तैयारियों को परखा। ट्रैफिक और पार्किंग की व्यवस्था के लिए विशेष यातायात योजना तैयार करने के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने पार्किंग स्थलों को चिह्नित कर स्पष्ट संकेतक लगाने और पर्याप्त ट्रैफिक पुलिस बल की तैनाती के आदेश दिए। साथ ही बरसात के दौरान जलभराव रोकने को ड्रेनेज सिस्टम व पंपिंग सेट की विशेष व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन व बस अड्डों से एक्सपो स्थल तक शटल बस चलाई जाए, ताकि किसी को भी यहां पहुंचने में परेशानी ना हो। टैक्सी और ई-रिक्शा की पर्याप्त उपलब्धता पर भी बल दिया। होटल और गेस्ट हाउस द्वारा निर्धार...