नोएडा, सितम्बर 10 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। यहां आने वाले लोगों और वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी मेधा रूपम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। डीएम मेधा रूपम ने अधिकारियों को सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य सुविधाएं, अग्निशमन व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, वीवीआईपी मूवमेंट तथा स्टॉल प्रबंधन से संबंधित समस्त कार्यों की तैयारी जल्द पूरी करने के आदेश दिए। कहा कि आगंतुकों एवं प्रतिभागियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क, सूचना केंद्र तथा वॉलंटियर टीम की व्यवस्था की जाए। सभी विभाग आपसी तालमेल बनाकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दें, जिससे आयोजन को सफल बनाया जा सके। बैठक में एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, चैयर...