नोएडा, सितम्बर 23 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में 25 सितंबर से शुरू हो रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आने वाले मेहमानों के आवागमन को लेकर पार्किंग की व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं। एक्सपो मार्ट सेंटर के समीप नासा गोल चक्कर में आठ हजार से अधिक वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा यह पार्किंग स्थल फुल होने पर आसपास के 10 कॉलेज में वाहन खड़े हो सकेंगे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के चलते अति विशिष्ट, विशिष्ट महानुभाव और आगन्तुकों को सुरक्षित यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के दृष्टिगत वाहनों की पास के मुताबिक पार्किंग की जाएगी। विशिष्ट कार्डधारक वाहन एक्सपो मार्ट गेट नंबर एक से प्रवेश कर ड्रॉप करने के उपरांत खाली वाहन गेट नंबर एक से बाएं टर्न कर स...