मेरठ, सितम्बर 1 -- मेरठ मेरठ के कारोबारियों को ग्रेटर नोएडा में होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर उत्साह है। उद्यमियों एवं निर्यातकों का कहना है उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) ने मेक इन इंडिया और वोकल फॉर लोकल को वैश्विक पहचान देने का काम किया है। अब यह राज्य की पहचान को वैश्विक व्यापार मानचत्रि पर स्थापित करने का सशक्त जरिया बनेगा। मेरठ से महिला, युवाओं के साथ करीब 30 कारोबारी इस बार भी यूपीआईटीएस में हिस्सा लेंगे। मेरठ के युवा कारोबारियों का कहना है यूपीआईटीएस 2023 और 2024 के सफल आयोजनों ने यह साबित कर दिया कि प्रदेश न केवल घरेलू बाजार में बल्कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार में भी मजबूत दावेदारी पेश कर रहा है। यूपीआईटीएस के तीसरा संस्करण से बड़ी उम्मीदों के साथ आयोजित होने जा रहा है, जहां निवेश और निर्यात के नए रिकॉर्ड बन सकते...