मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- यूपी सरकार के तत्वावधान में ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट पर आयोजित हो रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में हिस्सा ले रहे मुरादाबाद के शिल्पकारों के चेहरे खिल उठे। यूरोप समेत कई देशों से पहुंचे विदेशी खरीदार उनके स्टाल पर पहुंचे और उत्पादों को खरीदने के लिए ऑर्डर दिए। राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त मुरादाबाद के शिल्पकार इकराम हुसैन के स्टाल पर यूरोप के कई ग्राहक पहुंचे। बिजनेस इनक्वारी की और उत्पाद तैयार करने को ऑर्डर दिए। इकराम शो में मुरादाबाद की खास नक्काशी का लाइव डेमो भी कर रहे हैं। कुछ विदेशी खरीदारों ने नक्काशी से प्रभावित होकर इसकी बारीकियों को समझने की उत्सुकता भी दिखाई। अखिल भारतीय हस्तशिल्प बोर्ड के पूर्व सदस्य एवं ब्रास कारखानेदार एसोसिएशन, मुरादाबाद के अध्यक्ष आजम अंसारी ने शनिवार को ट्रेड शो में मुरादाबाद समेत...