गोरखपुर, अक्टूबर 2 -- एमथ्रीएम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 का 14वां संस्करण जारी हो गया है। इस सूची में गोरखपुर के लिए बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि गैलेंट ग्रुप के मालिक चंद्र प्रकाश अग्रवाल (सीपी अग्रवाल) ने लंबी छलांग लगाई है। सीपी अग्रवाल यूपी के टॉप 10 अमीरों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। वहीं, देश की सूची में वह पिछले साल के 758वें स्थान से सीधे 452वें नंबर पर पहुंच गए हैं। अब, इस ग्रुप की कुल संपत्ति पिछले साल 3200 करोड़ रुपये से बढ़कर 6490 करोड़ रुपये हो गई है। बता दें कि गैलेंट ग्रुप मुख्य रूप से गुजरात और गोरखपुर में सरिया की फैक्ट्री संचालित करता है और अब सीमेंट, आटा और सूजी के उत्पादन में भी कदम रख चुका है। सरिया उत्पादन में विस्तार के बाद सालाना उत्पादन 3.30 लाख टन से बढ़कर 5.28 लाख टन हो गया है। गैलेंट ग्रुप के मालिक सीपी अग्रवाल...