लखनऊ, अगस्त 15 -- विभाग के बहादुर अधिकारियों और कर्मियों को उनकी बहादुरी और उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया लखनऊ के हजरतगंज अग्निशमन केंद्र में एक भव्य समारोह का आयोजन लखनऊ प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लखनऊ के हजरतगंज अग्निशमन केंद्र में एक भव्य समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, पदमजा चौहान और पुलिस उप महानिरीक्षक, सूर्यकांत त्रिपाठी की मौजूदगी में विभाग के बहादुर अधिकारियों और कर्मियों को उनकी बहादुरी और उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस समारोह में, पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के प्रशंसा चिह्न से सात अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में मुरादाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय (सिल्वर मेडल), लखनऊ क...