बलिया, अक्टूबर 13 -- बलिया, संवाददाता। प्रदेशीय विद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में जनपद के ख्यातिलब्ध क्रिकेटर अजीत कुमार सिंह 'बाबू' को चयनकर्ता नामित किया गया है। 14 से 18 अक्तूबर तक गोरखपुर में होने वाली इस प्रतियोगिता में अजीत सिंह उत्तर प्रदेश की अंडर-19 बालक वर्ग की टीम का चयन करेंगे। उन्हें चयनकर्ता बनाए जाने पर खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है। जनपद के कमरिया बाबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, देवलबीर के अध्यापक अजीत कुमार सिंह इसके पहले भी उत्तर प्रदेश विद्यालयी क्रिकेट टीम के चयनकर्ता की भूमिका निभाते आ रहे हैं। अजीत की गिनती जनपद के ख्यातिलब्ध क्रिकेटरों में होती है। उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, मंडलीय क्रीड़ा सचिव दिनेश कुमार सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह, क्रीड़ा अधि...