कानपुर, दिसम्बर 30 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने यूपी अंडर-15 टीम की घोषणा मंगलवार को की। कोलकाता में दो जनवरी 2026 से शुरू होने वाली एलीट-डी वन-डे सुपर लीग मैचों के लिए टीम की कमान आगरा की यशिका को सौंपी गई है। वहीं, टीम में शहर की तीन खिलाड़ियों को स्थान मिला है। यूपी की घोषित टीम में बहराइच से आर्यमा मिश्रा, नूपुर पांडेय, आगरा से कल्पना लोधी, दिव्यांशी, गरिमा सिंह, शिधंगना वर्मा, लखनऊ से अक्शा खान, कानपुर से प्रीति हजारिया, अनुश्री कश्यप, काव्या बन्दोह, मेरठ से खुशी पाल, सीतापुर से अलीया प्रिया, मुरादाबाद से मीनाक्षी यादव, गोरखपुर से सुप्रिया सिंह, गाजियाबाद से यशस्वी और मथुरा से आरती चौधरी को शामिल किया गया है। टीम में स्टैंड-बाय के रूप में कानपुर की परी यादव, गौतमबुद्ध नगर की आरना गोस्वामी को...