सहारनपुर, मई 2 -- सहारनपुर गुरुवार को उप्र. औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने औद्योगिक क्षेत्र पिलखनी का निरीक्षण कर आईआईए के प्रतिनिधियों से संवाद किया। इस अवसर पर यूपीसीडा गाजियाबाद के डीजीएम आर.एस.यादव, क्षेत्रीय प्रबंधक, यूपीसीडा, मेरठ राकेश झा, प्रबंधक सिविल विभागीय अधिकारी सोनू पांडये भी रहे। पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों से औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी देते हुए बताया कि पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में पानी निकासी के लिए नाला निर्माण करवाये जाने, पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में 97 एकड़ भूमि को हस्तांतरित करवाने, रुड़की-पंचकूला हाईवे से पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र को फोरलेन से जुड़वाने जाने, पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र को पूर्ण रूप से विकसित करवाए जाने सहित कई समस्याओं और मांगों की जानकारी दी...