लखनऊ, जून 14 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) औद्योगिक संरचना को हरित बनाने के लिए में 13 नए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएगा। यह 13 शहर सूरजपुर साइट-5 (गौतमबुद्ध नगर), टीडीएस सिटी (गाजियाबाद), एसईजेड (मुरादाबाद), बागपत, आगरा, मथुरा, झांसी, प्रयागराज, शाहजहांपुर हैं। यूपीसीडा ने 'सौर औद्योगिक क्षेत्र की अवधारणा को अपनाया है। कानपुर स्थित यूपीसीडा मुख्यालय में पहले ही Rs.82.98 लाख रुपये की लागत से 150 किलोवाट का सौर संयंत्र स्थापित किया जा चुका है। यह संयंत्र वित्तीय रूप से लाभदायक होने के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है। "सौर पथ" और हरित पट्टियां बनाएंगी उद्योग क्षेत्र को सुंदर और सुरक्षित यूपीसीडा औद्योगिक क्षेत्रों को न केवल ऊर्जा के लिहाज से सशक्त बना रहा है, बल्कि "सौर पथ" ...