लखनऊ, जून 25 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपीसीडा ने साहिबाबाद में श्रमिकों के लिए सुविधा केंद्र बनाने के साथ वर्कर कंफर्ट सेंटर की स्थापना की है। यह जानकारी यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने दी है। उन्होंने बताया कि इसे आगे चलकर अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में भी लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गिग वर्कस के लिए यह केंद्र विश्रामालय के रूप में उनको आराम देगा। यह अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है। इसमें श्रमिक 24 घंटे सातों दिन काम करने के लिए तैयार रहते हैं। प्रदेश में यह पहला गिग वर्कर्स फैसिलिटी सेंटर के रूप में स्थापित किया जा रहा है। गिग इकोनॉमी एक ऐसी कार्य प्रणाली है, जिसमें लोग फुल-टाइम नौकरी की बजाय ऐप-आधारित या प्लेटफार्म आधारित काम करते हैं। इसे पूरे समय कार्यरत रहना पड़ता है, जिससे उन्हें कार्यस्थल के पास सुविधा...