नोएडा, जून 22 -- सख्ती ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने अंसल बिल्डर को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर साइट-सी में ग्रुप हाउसिंग परियोजना के लिए आवंटित भूखंड का आवंटन निरस्त कर दिया। आवंटन के 17 साल बाद भी निर्माण न करने और प्राधिकरण की अनुमति के बिना एक अन्य बिल्डर को भूखंड बेचने पर यह कार्रवाई की गई। यूपीसीडा के अधिकारी के मुताबिक वर्ष 2007-8 में अंसल बिल्डर को ग्रुप हाउसिंग परियोजना के लिए सूरजपुर साइट-सी में 21 हजार वर्गमीटर का एक भूखंड आवंटित किया गया था। यहां पर फ्लैट और विला का निर्माण किया जाना था। बिल्डर द्वारा आवंटन राशि का भुगतान तो कर दिया गया था, लेकिन लीजडीड (पट्टा) की शर्तों के अनुसार निर्धारित समयावधि के दौरान निर्माण शुरू नहीं किया। सामान्यत: सात सालों में परियोजना पूरी क...