नोएडा, दिसम्बर 29 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के ग्रेटर नोएडा स्थित चार औद्योगिक सेक्टरों में विकास कार्य तेज होंगे। इसमें सेक्टर सूरजपुर साइट- सी में कुछ हिस्सा आवासीय भी है। प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए 243 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा है। यूपीसीडा के अधिकारी के मुताबिक आवासीय सेक्टर में गंगाजल आपूर्ति के लिए पांच करोड़ रुपये का प्रस्ताव अलग से रखा गया है। गंगाजल आपूर्ति की मांग यहां के लोगों द्वारा पिछले काफी समय से की जा रही है। योजना के मुताबिक सेक्टरों में सड़कों की मरम्मत, नालियों का निर्माण, पार्कों का सौंदर्यीकरण, पेयजल आपूर्ति, साइट-5 ईपीआईपी में मजदूरों के लिए आवासीय भवन, कौशल विकास केंद्र, आपातकालीन सुविधाएं समेत अन्य क...