नोएडा, अक्टूबर 7 -- लोक सेवा आयोग ने बर्खास्तगी पर सहमति दी स्थानांतरण के बाद भी कार्यभार नहीं संभाला ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) में प्रबंधक विद्युत यांत्रिक के पद पर तैनात रहे हेमेंद्र प्रताप सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से स्थानांतरण और कार्यमुक्त के बाद भी उन्होंने यूपीसीडा में कार्यभार नहीं संभाला। लगातार अनुपस्थित रहने, नियमों की अनदेखी और मनमानी करने पर मंगलवार को प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अनुमोदन पर कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक शासन की ओर से 27 नवंबर 2020 को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से हेमेंद्र प्रताप सिंह का यूपीसीडा में स्थानांतरण आदेश जारी किया गया था। प्राधिकरण ने एक दिसंबर 2020 को उन्हें कार्यमुक्त कर दिय...