पीलीभीत, नवम्बर 17 -- अमरिया। यूपीसीडा के जेई अवनीश शुक्ला ने थाना अमरिया पुलिस कोतहरीर दी। जिसमे कहा गया कि अमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम भरा पचपेड़ा में यूपीसीडा के अंतर्गत विकास कार्य करवाया जा रहा है। इसमे कुछ लोगों द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है। जिस कारण विकास कार्य में बाधा हो रही है। अवैध खनन का कार्य मुख्य मार्ग से चार डंपरों के द्वारा किया जा रहा है। जब इसके बारे में यूपीसीडा के एक कर्मचारी चंदन मांझी ने विरोध किया तो उसके साथ अवैध खनन करने वाले हैप्पी सिंह,सुखदेव सिंह और उसके साथियों ने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। अमरिया पुलिस ने जेई की तहरीर पर आरोपियों कें खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...