नोएडा, जुलाई 13 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के ग्रेटर नोएडा स्थित सेक्टर साइट-5 में ट्रक वे का काम शुरू हो गया है। इसके साथ ही सूरजपुर साइट- सी में भी जल्द काम शुरू होने वाला है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। ट्रक वे बनकर तैयार हो जाने पर औद्योगिक सेक्टरों में आने वाले ट्रकों को खड़ा करने की समस्या दूर हो जाएगी। औद्योगिक सेक्टरों में भारी वाहनों के लिए पॉर्किंग की सुविधा न होने से चालकों को अभी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इधर-उधर वाहन खड़े कर दिए जाने से यातायात की समस्या पैदा हो जाती है। हादसा होने का भी डरा बना रहता है। इसको देखते हुए यूपीसीडा ने सेक्टरों में ट्रक वे (पार्किंग का स्थान) के निर्माण का निर्णय लिया है। इसके तहत प्रथम चरण में औद्योगिक सेक्टर साइट-5 में लगभग...