संतकबीरनगर, जुलाई 29 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के यूपीसीडा की नीतियां औद्योगिक विकास में बाधक बन रही हैं। वजह है कि बंद पड़ी फैक्ट्रियों और खाली पड़े भूखंडों के पुन: आवंटन पर सिर्फ नोटिस देने तक की कार्रवाई सिमट कर रह गई है। इसकी वजह से नए उद्यमी जहां जमीन उपलब्ध न हो पाने के कारण उद्यम स्थापित नहीं कर पा रहे हैं, वहीं औद्योगिक विकास को रफ्तार देकर रोजगार को बढ़ावा देने की शासन की मंशा पर पानी फिर रहा है। वर्ष 1973-74 में औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद में उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम की स्थापना हुई थी। एनएच-28 से सटे औद्योगिक क्षेत्र का क्षेत्रफल 231.34 एकड़ है। जिसमें 353 भूखंडों का आवंटन हुआ है। समय के साथ-साथ सुविधाओं पर ध्यान न दिए जाने के कारण अधिकांश फैक्ट्रियां बंद हो गई तथा कुछ प्लाटों पर अभी तक कोई निर्माण ह...