बागपत, अगस्त 20 -- बड़ौत। नगर की शहीद शहामल क्रिकेट एकेडमी की खिलाड़ी नमिता सिंह का उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किए जा रहे हाई परफॉर्मेंस कैंप के लिए चयन किया गया है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा कानपुर के कमला क्लब में छह दिवसीय कैंप आयोजित किया जा रहा है। 18 से 23 अगस्त तक आयोजित कैंप में शहीद शहामल क्रिकेट एकेडमी की खिलाड़ी नमिता सिंह का चयन किया गया। जिससे उनके गांव जोनमाना और एकेडमी में खुशी का माहौल है। पूरे प्रदेश से कुल 39 महिला खिलाड़ियों को इस विशेष कैंप के लिए चुना गया है। कोच प्रतीक तोमर ने बताया कि यूपीसीए का उद्देश्य इन खिलाड़ियों को आगामी बीसीसीआई सत्र के लिए तैयार करना है। इस दौरान अमित कुमार, रोहित चौहान, अनंत काल खंडे आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...