देवरिया, मई 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन सीनियर व अंडर-23 पुरुष वर्ग का जिलास्तरीय ट्रायल रविवार को देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के रजला क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित किया गया। इसमें 53 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस ट्रायल में खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक खेल कौशल का प्रदर्शन किया। ट्रायल में खिलाड़ियों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी कौशल का मूल्यांकन किया गया। पूरी चयन प्रक्रिया बहरीन क्रिकेट फेडरेशन के हाईपरफार्मेंस लेवल तीन के मास्टर कोच प्रचुर शुक्ला की देखरेख में हुआ। यूनिवर्सिटी क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद और मोहम्मद कलाम खान ने खिलाड़ियों की तकनीकी दक्षता का बारीकी से निरीक्षण किया और उनकी प्रतिभा को परखा। देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन उपाध्याय ने बताया कि ट्रायल में खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखा गया है...