कानपुर, दिसम्बर 15 -- प्रदेश में क्रिकेट को बढ़ावा देने वाले उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के नाम पर आगरा में इसी साल अप्रैल में बने नए एसोसिएशन का पंजीयन डिप्टी रजिस्ट्रार आगरा विपुल कुमार सिंह की ओर से निरस्त कर दिया गया है। रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स के पंजीयन को सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 की धारा 12डी के तहत निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। यूपीसीए के नाम को लेकर पिछले कई माह से विवाद की स्थिति बनी थी। आगरा के जीडी शर्मा ने पिछले दिनों उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नाम से नए संघ का रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रार, फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स के तहत करवाया था। इसके बाद उन्होंने खुद को नया सचिव घोषित करते हुए कानपुर स्थित उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) मुख्यालय को लोगो का प्रयोग नहीं करने की चेतावनी भी जारी कर दी थी। आगर...