कानपुर, अक्टूबर 27 -- कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की नई कार्यसमिति का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। 30 अक्तूबर को प्रस्तावित चुनाव के लिए रविवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी। लेकिन, एक भी सदस्य ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है। वहीं, सभी पदों पर सिर्फ एक-एक प्रत्याशी ने ही नामांकन कराया है। इलेक्ट्रोल ऑफिसर एके ज्योति की ओर से यूपीसीए की वेबसाइट पर अपलोड की गई फाइनल सूची में नामांकन कराने वाले सभी उम्मीदवार अपने पदों पर काबिज हैं। नई कार्यसमिति में डॉ. निधिपति सिंघानिया का अध्यक्ष, राकेश मिश्रा का उपाध्यक्ष, प्रेम मनोहर गुप्ता का सचिव, उमर मुस्तफा हसन का संयुक्त सचिव और सचिन आनंद शुक्ला का कोषाध्यक्ष बनना तय है। साथ ही गवर्निंग काउंसिल के दो पदों में डॉ. संजय कपूर और संजीव कुमार सिंह शामिल हैं, जो यूपी टी...