देहरादून, जून 11 -- पॉवर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने शुरू किया क्रमिक अनशन यूपीसीएल मानव संसाधन विभाग के अफसरों की भूमिका पर उठाए सवाल देहरादून, मुख्य संवाददाता। ऊर्जा निगम में सहायक अभियंता वरिष्ठता सूची का विरोध तेज हो गया है। बुधवार को पॉवर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने यूपीसीएल मुख्यालय पर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। यूपीसीएल मैनेजमेंट पर शासन को गुमराह करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही यूपीसीएल मानव संसाधन विभाग के अफसरों की भूमिका पर भी सवाल उठाए। केंद्रीय अध्यक्ष रविंद्र सैनी ने क्रमिक अनशन में कहा कि सहायक अभियंताओं की वर्ष 2009 की ज्येष्ठता सूची में वर्ष 2010 के सीधी भर्ती के सहायक अभियंताओं को रखे जाने का विरोध किया। कहा कि यूपीसीएल के मानव संसाधन विभाग के कुछ चुनिंदा अधिकारियों ने हाईकोर्ट के आदेशों का पालन कराने की अपनी जिम्मेदारी क...