देहरादून, जुलाई 31 -- देहरादून। यूपीसीएल ने जुलाई महीने में 900 करोड़ के राजस्व वसूली लक्ष्य को पार कर लिया है। एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने बताया कि 900 करोड़ के लक्ष्य को पार करते हुए 30 जुलाई तक 987 करोड़ राजस्व वसूली का रिकार्ड बनाया गया है। जबकि अभी एक दिन बाकि भी रहा। इस महीने राजस्व वसूली का लक्ष्य एक हजार करोड़ से पार हो जाएगा। इस उपलब्धि का श्रेय यूपीसीएल कर्मचारियों को दिया। पारदर्शिता, नियमित निगरानी और मेगा कैंप के जरिए ये संभव हो पाया है। इस वर्ष राजस्व वसूली में सुधार को कई विशेष पहल की गई हैं। इसमें क्षेत्रीय अधिकारियों को साप्ताहिक लक्ष्य देते हुए जवाबदेही तय की गई है। बड़े बकायेदारों पर नियमित निगरानी रखी जा रही है। कहा कि बढ़ती राजस्व वसूली से उपभोक्ताओं की सेवाओं को और बेहतर किया जाएगा। विद्युत वितरण व्यवस्था में सुधार क...