हरिद्वार, अगस्त 21 -- जन अधिकार पार्टी जनशक्ति की राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी ने गुरुवार को ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता से मिलकर उपभोक्ताओं के बिलो में एडवांस सिक्योरिटी शुल्क के नाम पर हो रही अतिरिक्त वसूली का विरोध किया। उन्होंने कहा कि शिकायतों के बाद भी अधिकारी समस्या का समाधान करने के बजाय टालमटोल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं से हर महीने 500 से 2000 रुपये तक अतिरिक्त राशि सिक्योरिटी के नाम पर बिलों में जोड़ दी जाती है, लेकिन इसकी कोई रसीद उपभोक्ताओं को नहीं दी जाती। कहा कि निगम की गलतियों का बोझ जनता पर डाला जा रहा है। कुछ उपभोक्ताओं ने सोलर प्लांट लगवाए तो उनके बिलों में भी गड़बड़ियां सामने आईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...