देहरादून, नवम्बर 11 -- उत्तराखंड आउटसोर्स कर्मचारी संगठन ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को सौंपा ज्ञापन नियमितीकरण नियमावली में भी एसएचजी कर्मियों को प्राथमिकता देने की मांग देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड आउटसोर्स कर्मचारी संगठन ने यूपीसीएल के स्वयं सहायता समूह के कर्मचारियों को समान काम का समान वेतन देने की मांग की। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन सौंप कर नियमितीकरण नियमावली में एसएचजी कर्मियों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उत्तराखंड आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार बेनवाल ने कहा कि सालों से एसएचजी कर्मचारी महज नौ हजार रुपए में सेवाएं दे रहे हैं। बेहद कम वेतन पर कर्मचारी बेहद खतरनाक काम कर रहे हैं। ये अल्प वेतन भी समय पर नहीं मिल रहा है। कर्मचारी गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। कहा कि 20 साल से सेवाएं ...