प्रमुख संवाददाता, जुलाई 18 -- कानपुर-लखनऊ रेलखंड पर स्थित जैतीपुर स्टेशन पर नॉनइंटरलॉकिंग कार्य के चलते दो ट्रेनें निरस्त रहेंगी तो 29 जुलाई से 2 अगस्त तक स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस 20 मिनट कानपुर स्टेशन पर अतिरिक्त समय रुककर चलाई जाएगी। इसके अलावा 10 अन्य ट्रेनें भी आधा से सवा घंटे रोककर कानपुर या अन्य स्टेशनों पर रोककर चलाई जाएगी। अलग-अलग तिथियों में कई ट्रेनों का स्टॉपेज इस कार्य अवधि में जैतीपुर स्टेशन पर नहीं होगा। रेलवे अफसरों ने बताया कि वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ पैसेंजर 29 जुलाई से दो अगस्त तक निरस्त रहेगी।यह ट्रेनें यहां नहीं रुकेंगी - 55345 लखनऊ-कासगंज पैसेंजर 23 जुलाई से 2 अगस्त तक जैतीपुर स्टेशन नहीं रुकेगी। ठहराव नहीं होगा। - 64203 लखनऊ-कानपुर मेमू 23 जुलाई से 2 अगस्त तक नहीं रुकेगी। - 64211 लखनऊ-कानपुर मेमू 23 जुलाई से 2 ...