नोएडा, नवम्बर 8 -- ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निदेशक डॉ़ आरपी सिंह ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के निर्माण एवं विध्वंस कचरा (सीएंडडी वेस्ट) संयंत्र का टीम के साथ निरीक्षण किया। यहां कचरे को रिसाइकल कर पुन: उपयोग में लाया जाता है। निरीक्षण के दौरान संयंत्र की क्षमता, तकनीकी और कचरे का पुनर्चक्रण के बारे में अधिकारियों से चर्चा की और विस्तार से जानकारी ली। संयंत्र पर धूल को रोकने के लिए चारदीवारी के साथ साथ वाटर स्प्रिंकलर की पाइप लाइन लगाए जाने के लिए भी अवगत कराया गया। बता दें कि सीएंडडी वेस्ट से ईंट और टाइल्स बनाने का काम किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...