मेरठ, नवम्बर 2 -- विद्युत उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम सेवा उपलब्ध कराने एवं अर्बन रिस्ट्रक्चर प्लान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल शनिवार को गाजियाबाद और नोएडा पहुंचे। एमडी पीवीवीएनएल रवीश गुप्ता के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने सेक्टर 20 नोएडा, सेक्टर 18 नोएडा में स्थित 33/11 केवी सबस्टेशनों एवं अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वाणिज्य खण्ड- 2 सेक्टर 16 वसुंधरा स्थापित हेल्पडेस्कों और उपभोक्ता सेवा केंद्रों का स्थलीय अवलोकन किया। उपभोक्ता शिकायत निस्तारण व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने निरीक्षण के दौरान 33/11 केवी सबस्टेशन पर स्थापित हेल्पडेस्कों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा उपभोक्ता शिकायत निस्तारण प्रगति एवं फील्ड रेस्पॉन्स व्यवस्था ...