लखनऊ, नवम्बर 16 -- यूपीपीसीएल के रिटायर डीजीएम ओम प्रकाश नारायण को दो दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर उनके बैंक खाते से 47 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए गए हैं। साइबर जालसाजों ने खुद को सीबीआई का अफसर बताकर व्हाट्सऐप वीडियो काल की थी। व्हाट्सऐप डीपी पर सीबीआई का लोगो लगा रखा था। मनी लांड्रिंग के केस में जेल भेजने की धमकी देकर डराया गया। ओम प्रकाश नारायण ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर ब्रजेश यादव के मुताबिक 80 साल के ओम प्रकाश नारायण आलमबाग में रहते हैं। 11 नवंबर को उनके पास एक नंबर अंजान नंबर से वीडियो काल आई। व्हाट्सएप डीपी पर सीबीआई का लोगो लगा था। उसने खुद को सीबीआई का अफसर बताया। जेल भेजने की धमकी देते हुए कहा कि आपके आधार कार्ड से एक बैंक खाता खोला गया है। उसमें करोड़ों रुपये का लेन देन हुआ है। मनी लांड्रिंग का केस आ...