उन्नाव, दिसम्बर 11 -- उन्नाव। ट्रांस गंगा सिटी में स्थापित 220 केवी सब स्टेशन का निरीक्षण पॉवर कार्पोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल ने किया। उन्होंने सब स्टेशन घूमकर मौक़े की हक़ीक़त देखी। इसी माह काम पूरा करने का लक्ष्य भी दिया। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने बृहस्पतिवार को ट्रांसगंगा सिटी के सेक्टर-19 पहुंचकर निर्माणाधीन 220 केवी जीआईएस बिजली सबस्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने सबस्टेशन का कार्य पूरा कर जल्द चालू करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबस्टेशन में लगे ट्रांसफार्मर, विद्युत लाइनें, फीडर व सबस्टेशन में केवी लाइन के बचे हुए शेष कार्य को देखा और विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों से कार्य को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि 95 फीसदी कार्य पूरा हो गया है। करीब ...