सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- स्मार्ट सिटी सीईओ व नगरायुक्त शिपू गिरि ने बुधवार को शाकुम्भरी सभागार में स्मार्ट सिटी की विभिन्न परियोजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कार्यदायी संस्था यू.पी.पी.सी.एल. के प्रतिनिधियों से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शिकायतों के समाधान के निर्देश देने के बावजूद न तो ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई हुई है और न ही समस्याओं का निवारण किया गया है। उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए यू.पी.पी.सी.एल. के चेयरमैन और संस्था के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। सीईओ ने यू.पी.पी.सी.एल. द्वारा पांवधोई नदी के किनारे बनाई जा रही रिटेनिंग वॉल के शेष कार्य को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी की 103 परियोजनाओं मे...