लखनऊ, अक्टूबर 1 -- लखनऊ, संवाददाता। नाका में मदद के नाम पर टप्पेबाजों ने एक यूपीपीसीएल कर्मी को बातों में उलझाकर मोबाइल लेकर गायब हो गए और उनके बैंक खाते से 99 हजार रुपये पार कर दिए। डीसीपी पश्चिमी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। नाका के गणेशगंज तकिया निवासी जैनी सोनकर कानपुर नगर में विद्युत निगम में कार्यकारी सहायक हैं। बताया कि वह 28 सितंबर को नहर चौराहे से ऑटो पर बैठकर चारबाग जा रहे थे। ऑटो में उनके पड़ोस में बैठा युवक बातचीत के दौरान दिल्ली जाने की बात करने लगा। चारबाग पहुंचते ही जैनी ऑटो से उतरे तो एक युवक उनके पास आया और पटना जाने के लिए ट्रेन व बस के बारे में जानकारी लेने लगा। इसपर जैनी मदद के लिए मोबाइल एप पर ट्रेन देखने लगे। तभी आटो में साथ बैठा युवक भी पहुंच गया। दोनों को स्टेशन का रास्ता बताने लगे। तभी एक...