प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 21 -- यूपीपीएससी भर्ती घोटाले को लेकर राज्यसभा सांसद व विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार को जारी अपने बयान में कहाकि राज्य की भाजपा सरकार पर कड़ा हमला बोला है। सांसद ने कहाकि वर्ष जिस भाजपा ने 2017 में सत्ता हासिल करने के बाद इसकी जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति की। 2019 में सीबीआई ने उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा की जांच भी शुरू कर दी। यूपीपीएससी भर्ती घोटाले की जांच के आन्दोलन में हजारों प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों के साथ भाजपा खुद भी शामिल हुई और इसका भरपूर राजनीतिक लाभ लिया। अब उत्तर प्रदेश में भाजपा सत्ता में आई तो प्रकरण की जांच सीबीआई का सहयोग करने की जगह रोड़ा बन रही है। सांसद ने कहाकि भर्ती घोटाले के मुद्दे पर आज प्रदेश के हजारों छात्रों और युवाओं का भविष्य अधड़ में लटका है। सांसद ने क...