वाराणसी, अक्टूबर 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरि मीणा ने रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की प्रारंभिक परीक्षा-2025 के सुचारु, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जनपद में संपूर्ण सुरक्षा, यातायात तथा व्यवस्थागत तैयारियों की विस्तृत समीक्षा एवं निरीक्षण किया। यह परीक्षा जनपद वाराणसी के कुल 49 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है, जिसमें लगभग 22,752 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी प्रथम पाली: प्रातः9:30 बजे से 11:30 बजे तक द्वितीय पाली: अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक। उन्होंने बताया कि परीक्षा को पूरी तरह शांतिपूर्ण, नकल-मुक्त और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने हेतु व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की नि...